मुरलीगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान सोमवार को अर्घ्य देने जा रहे जयरामपुर वार्ड संख्या 10 के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्वर्गीय सदानंद मंडल के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार सोमवार को छठ पर्व के मौके पर मुकेश कुमार डाला लेकर घाट जा रहे थे. पूजा की तैयारी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी. लोगों ने मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

