21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीपी कॉलेज में युवाओं के लिए योग कार्यक्रम आज

टीपी कॉलेज में युवाओं के लिए योग कार्यक्रम आज

मधेपुरा. टीपी कॉलेज में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, संचालन गणित विभागाध्यक्ष ले गुड्डू कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर करेंगे. डॉ शेखर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी, एनएसएस, पतंजलि योग समिति व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इसमें विशेष रूप से 108 सूर्य नमस्कार सहित अन्य योगाभ्यास कराया जायेगा. इसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग करना है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 अगस्त को होने वाला विकसित भारत युवा संवाद का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित हो गया है. इस कार्यक्रम के अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है. …………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….. आज टीपी कॉलेज से निकलेगी तिरंगा रैली प्रतिनिधि, मधेपुरा मंगलवार को टीपी कॉलेज में एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा रैली निकाली जाएगी. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि रैली को प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डु कुमार के नेतृत्व में दर्जनों एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में माय भारत प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह क्विज प्रतियोगिता पूर्णतः नि:शुल्क है. इसमें 21 से 29 वर्ष की उम्र के युवा भाग ले सकते हैं. यह अवसर 15 अगस्त तक के लिए है. बीएनएमयू के कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार इसमें अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 युवाओं को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया जी के साथ सियाचिन यात्रा का अवसर मिलेगा. शीर्ष 25 प्रतिभागियों को रैंडम चयन के माध्यम से चुना जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel