सिंहेश्वर.
नववर्ष पर लोग जहां एक तरफ पिकनिक स्थलों पर पिकनिक की तैयारी करेंगे. वहीं दूसरी ओर सिंहेश्वर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इस वर्ष श्रद्धालु बाबा का स्पर्श नहीं कर पायेंगे. भीड़ को ध्यान में रखते हये अरघा से पूजा-अर्चना करवायी जायेगी. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण में कतार से लेकर सुलभ जलाभिषेक तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. पुलिस कर्मी के साथ अन्य अधिकारी लगातार बाबा मंदिर प्रांगण समेत श्रद्धालुओं पर नजर बनाये हुये दिखेंगे एवं पल-पल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे. मंदिर प्रांगण में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाये गये है. महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके साथ-साथ अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए शिवगंगा पोखर में पर्याप्त संख्या में गोताखोर के साथ वोट तैनात रहेगा. किसी भी प्रकार की परेशानी पर उनसे सीधे बात कर सकते हैं.2026 के स्वागत की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह शुरू
वर्ष 2026 के स्वागत की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह शुरू है. नववर्ष मनाने के लिए लोग अपने- अपने बजट के अनुसार खरीदारी करने में जुटे है. एक जनवरी को नववर्ष को यादगार रूप से मनाने के लिए खरीदारी कर ली है. नववर्ष के आते ही लोगों के जीवन की नये साल की नई उन्नति का सबेरा लाता है. इसलिए अधिकांश लोग नववर्ष की सुबह सवेरे जगकर एक- दूसरे को शुभकामना देते हैं. नववर्ष की सुबह से ही लोग मंदिरों में पहुंचकर पूजा पाठ में जुट जाते हैं. युवाओं की टोली जगह- जगह पिकनिक मनाती है. नववर्ष के स्वागत के तौर तरीके में बदलाव सा आने लगा है.
–
गाजे- बाजे के साथ पिकनिक मनाकर पहला दिन बिताने की तैयारी पूरी
बुधवार की रात यानी 31 दिसंबर के 12 बजते ही जगह- जगह आतिशबाजी की आवाज के बीच हैप्पी न्यू ईयर की शोर व शुभकामना व्हाट्सएप, एसएमएस व मोबाइल से आने लगे. सर्द मौसम के बीच पिकनिक स्पॉट पहुंचकर पिकनिक मनाने की तैयारी चल रही है. नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए नदी तट पर युवाओं की टोली अपना- अपना पड़ाव डालने के लिए निरीक्षण कर लिये हैं. अभी नदी में पानी कम रहने व जगह- जगह बालू की चहटी पर दिनभर गाजे- बाजे के साथ लोग पिकनिक मनाकर पहला दिन बिताने की तैयारी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

