मधेपुरा. लायंस क्लब सिंहेश्वर ने आस्था का महापर्व के अवसर पर 43 छठ व्रतियों को छठ पूजा करने के लिए संपूर्ण सामग्री का वितरण किया है. इस अवसर पर जोनल चेयरपर्सन डॉ आर के पप्पू ने कहा आस्था के महापर्व पर किया गया कार्य लायंस क्लब के सेवा भाव के जज्बे को दिखाता है. इस दौरान लायंस क्लब सिंहेश्वर फेमिना ने आर्थिक रूप से कमजोर छठ व्रतियों को छठ पर्व की सामग्री सूप, नारियल, टाब, अरता पत्ता, साड़ी सहित कई फल से भरे सूप का वितरण पूरी श्रद्धा से राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में दिया. लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष प्रो राधा ने सूप वितरण को लेकर कहा कि सपने वो नहीं हैं जो हम सोते समय देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते. इस तरह का कार्यक्रम लगातार करना है. वही लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर ने फेमिना क्लब के सदस्यों का हौंसला बढ़ाते हुए चार पंक्तियों में कहा काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये. इस दौरान फेमिना क्लब की उपाध्यक्ष विष्णु प्रिया एवं पूजा कुमारी सचिव अंजलिका भगत, प्रो राखी भारती, वीणा शर्मा, पूनम अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, खुशबू शर्मा, जुली कुमारी, सुमन देवी, सुप्रिया कुमारी, सिंहेश्वर लायंस क्लब के संजीव भगत, लायन राकेश रंजन, सुदेश शर्मा, अमित कुमार, पप्पू यादव, रंजन कुमार, राजेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

