मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पररिया पंचायत में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय बेलाही में किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार, संबंधित संकुल संघ के कर्मी व कैडर्स मौजूद थे. परियोजना प्रबंधक ने बताया कि यह एक मंच है, जिसमें दीदियां अपनी बात सीधे सरकार तक पहुंचा सकती हैं. आप जिस समाज में परिवेश में रहते हैं, वहां क्या-क्या समस्याएं हैं और उसे आप चिह्नित कर संवाद में बात रख सकती हैं. बिहार सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बिहार में चल रहे महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सामाजिक पुनर्वास योजना, शौचालय निर्माण घर सम्मान योजना की विशेष जानकारी दी. महिला संवाद में आकांक्षाएं व मुद्दे पर चर्चा संवाद कार्यक्रम में जीविका के महत्व के बारे में चर्चा करते कहा कि प्रत्येक पंचायत में समूह गठन के लिए सीआरपी कार्य कर रही है. संवाद कार्यक्रम में उपस्थित दीदी को अपने पंचायत, वार्ड, गांव, मोहल्ले में यह देखना है कि कोई पात्र सदस्य जो गरीब है और अभी तक समूह से नहीं जुड़ पाए हैं, उसे समूह में जोड़ें और जहां दस या 12 सदस्य हैं, उसको मिलाकर नया समूह का गठन करें. एसी विनीत भूषण, सीसी तुलसी कुमारी, विनेश कुमार विमल, रोहित कुमार, बीके अमन कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सीएफ संतोष कुमार, माधवी देवी, एचएनएस एमआरपी जूही खिरहरी, कोषाध्यक्ष मीना देवी, सचिव नूतन देवी, पशु सखी प्रियंका कुमारी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है