आलमनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहान पंचायत के फोरसाही में एक 23 वर्षीय हत्या कर दी गयी. मृतका के भाई सुमन कुमार ने हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका का मायका पूर्णिया जिले के कैंप थाना मोहनपुर क्षेत्र अंतर्गत बलिया पंचायत था. मृतका के भाई सुमन कुमार ने बताया है कि नितु कुमारी की शादी विशो शर्मा के पुत्र रमेश शर्मा फोरसाही महात्मा वासा के साथ 2021 में हुई थी. शादी के उपरांत मृतका के पति रमेश शर्मा व उनके परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन रमेश शर्मा, मनोहर शर्मा, सुलो शर्मा, अखिलेश शर्मा, दिलो शर्मा सभी पिता विशो शर्मा, तारा देवी, धुरिया देवी, गुड्डी देवी, आरती देवी एवं मनोहर शर्मा की पत्नी ने मिलकर मेरी बहन नीतु कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस बाबत आलमनगर थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया गया. प्राथमिकी दर्ज कर मृतका के पति रमेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

