घैलाढ़
ओपी क्षेत्र के बैलोखरी कलभट पुल के पास सोमवार को गाड़ी अनियंत्रित हो गयी, जिससे सवार एक महिला जख्मी हो गयी. घायल महिला सुपौल जिले के पिपरा थाना अंतर्गत श्याम नगर पंचायत के अमहा गांव निवासी बालेश्वर शर्मा की पत्नी अनीता देवी है. अनिता के सिर में चोट लगी है. घटना की सूचना पर पहुंचे सोशलिस्ट पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष अभिजीत कुमार यादव ने जख्मी महिला को सीएससी में भर्ती कराया. सीएससी के प्रभारी डॉ ललन कुमार ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

