कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानीपट्टी सुखासन पंचायत के वार्ड संख्या नौ सदस्य दीपक कुमार यादव की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. दीपक कुमार छह महीने से बीमार चल रहे थे. सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. निधन पर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया अनिल ऋषिदेव ने की. मौके पर जदयू अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुबंधु दास, जिला पार्षद राजकिशोर यादव उर्फ बेबी, उप मुखिया निर्मला देवी, पूर्व वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार अकाली, विवेक कुमार, संजय मंडल, प्रमोद राम, सुनील कुमार, विजय दास, देवराज कुमार, राजेश कुमार, मो शमशाद, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, विना देवी, गीता देवी, दिनेश कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

