ग्वालपाड़ा.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीरनगर पंचायत के श्याम वार्ड नंबर 13 में दीवार गिरने से दयानंद मेहता का 14 वर्षीय पुत्र शुभांकर कुमार घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी ले गया, जहां डॉक्टरों ने मधेपुरा रेफर कर दिया गया. मंगलवार को मधेपुरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही शुभांकर की मौत हो गयी. पीड़ित परिवारों व जनप्रतिनिधियों सांत्वना देते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

