कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानीपट्टी सुखासन पंचायत में सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर आक्रोश व्यक्त किया. पंचायत के रानीपट्टी-एमबीसी केनाल स्थित प्रधानमंत्री सड़क तक जाने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ पर रानीपट्टी चौक स्थित दलित बस्ती के समीप निर्माण के चार वर्षों से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जलजमाव से जहां स्थानीय मोहल्ले के लोग परेशान हैं, तो वहीं राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजना पड़ता है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार सांसद व विधायक समस्या के निदान की मांग की. समस्या से परेशान ग्रामीण अखिलेश यादव उर्फ अकाली, सुबंधू दास, छोटी ऋषिदेव, सुभाष कुमार, बदियल ऋषिदेव, चंदन दास, दीपक दास, संतोष ऋषिदेव, सुलेखा देवी, मसो ऊषा देवी, राजु ऋषिदेव, गुंजन देवी, शकुंतला देवी, केन्दुला देवी, सरस्वती देवी, चंचल देवी, चनीया देवी, भूपेंद्र दास, जनार्दन दास आदि ने आक्रोशित होकर सड़क पर धान की रोपाई कर दी. इस दौरान निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदक एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. इस संबंध में लोगों का कहना था कि सड़क चार साल पहले बनी है. संवेदक द्वारा निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. इस कारण इतने कम समय में लगभग 200 मीटर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम द्वारा 3054 एमआर के तहत रानीपट्टी से एमबीसी केनाल स्थित प्रधानमंत्री सड़क तक वर्ष 2021 में कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, मधेपुरा के देखरेख में संवेदक कामेश्वर यादव मानिकपुर मधेपुरा द्वारा 3.450 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया था. इससे बसंतपुर,मधैली बाजार,त्रिवेणीगंज समेत कई गांवों के लोग सफर करते हैं. पूर्व वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार उर्फ अकाली ने बताया कि 20 दिन पहले कनीय अभियंता और संवेदक सड़क स्थिति देखने आये थे जिन्हें शिकायत दर्ज कराकर मरम्मत की मांग की गयी थी. शिकायत के बाद भी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

