मधेपुरा.
प्रखर भारतीय राजनेता, विचारक, वक्ता, लेखक व कवि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने की. डॉ मधेपुरी ने कहा कि अटल जी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. डॉ मधेपुरी ने कहा कि कवि के रूप में अटल जी की ””मेरी इक्यावन कविताएं”” प्रसिद्धि प्राप्त काव्य संग्रह है. उनके पिताजी भी जाने-माने कवि थे. विरासत के रूप में उन्हें काव्य रचनाशीलता प्राप्त हुई थी. मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को संदर्भित करते हुये डॉ मधेपुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल जी के कार्यकाल में परमाणु परीक्षण सफल रहा. अटल जी के कार्यकाल में ही स्वर्ण चतुर्भुज योजना व नदियों को जोड़ने की योजनाएं आदि भारत को विकसित भारत बनाने वाली योजनाओं के रूप में शुमार किया जाता रहेगा. डॉ मधेपुरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का प्रधानमंत्रित्व काल स्वर्ण काल के रूप में याद किया जाता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

