मधेपुरा.
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन अवकाश के बावजूद फुटबॉल, क्रिकेट व एथलेटिक्स अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में टीम भेजने के लिए सक्रिय है. कुलपति प्रो बीएस झा मुख्यालय से बाहर रहने के बाद भी अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में टीम भेजने को लेकर संजीदा हैं. ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बेंगलुरु, कर्नाटक में 12-16 जनवरी तक होगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन रांची विश्वविद्यालय रांची में होना है, जहां बीएन मंडल विश्वविद्यालय का मुकाबला बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से होगा. इसमें पूर्वी क्षेत्र की 51 यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रही है. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन रेवनशॉ यूनिवर्सिटी, कटक, ओडिशा में 10-22 जनवरी तक होना है. इसमें 74 टीम हिस्सा ले रही है.गौरतलब है कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वांचल (उत्तरप्रदेश), बिहार, असम, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की एक सौ से ज्यादा यूनिवर्सिटी हिस्सा लेती है. कुलसचिव प्रो अशोक ठाकुर ने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा के निर्देश पर हमलोग खेल व खिलाड़ियों के हित में अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय की टीम को ससमय भेजने के लिए प्रयासरत है. खेल से जुड़े सभी अधिकारी छुट्टी में भी मेहनत कर रहे हैं. वीसी के प्रभार में अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो अशोक कुमार यादव भी इस पर नजर बनाए हुये है.
क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक प्रो अबुल फजल व उप निदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब खेल से जुड़ी गतिविधियों को इतना महत्व दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

