कुमारखंड. श्रीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया. सिंहेश्वर के दुर्गा चौक निवासी आरोपित युवक मो नासिर रामनगर स्थित काली मेला में मारपीट का आरोपित था. जिसे अप्राथमिक संख्या-125/2025 के तहत गिरफ्तार किया तो दूसरा अररिया जिला के काली मंदिर चौक निवासी मो बादशाह जो थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पकड़ कर अप्राथमिक संख्या-126/2025 के तहत धारा 37 बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि एक युवक मारपीट करने के कारण गिरफ्तार किया गया, तो दूसरा शराब पीकर रामनगर बाजार में हंगामा कर रहा था. दोनों युवकों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

