सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने दो वारंटी व एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष लवकुश कुमार ने बताया कि हत्या सहित अन्य मामले के लिए न्यायालय द्वारा नॉन वेलेबुल वारंट निर्गत किया गया था. इस आलोक में सतोखर निवासी मो पिंटू को गिरफ्तार किया, जबकि एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपी पथराहा वार्ड चार निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं सूचना मिली थी कि दुर्गा चौक पर एक शराबी नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल को भेजा गया, जहां से लालपुर वार्ड चार निवासी जगदीश ऋषिदेव को पुलिस ने पकड़ लिया. जांच करने पर शराब पीने के पुष्टि हुई. सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

