चौसा. होली के दिन शुक्रवार को चौसा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर शराब तस्करी में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस काफी अलर्ट मोड पर थी एवं शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए लगातार गश्त कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जहां विभिन्न ब्रांड के कुल 88 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. और इस तस्करी में संलिप्त दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर कर पकड़ा गया और पूछताछ की गयी तो दोनों व्यक्तियों ने तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की. जिसे अवैध विदेशी शराब के साथ विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चौसा पश्चिमी पंचायत के चौसा वार्ड नंबर एक में शराब तस्कर की जानकारी मिली थी. जहां से विभिन्न प्रकार के कुल 88 बोतल शराब की बरामदगी हुई है और इस शराब कारोबारी में संलिप्त चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी प्रताप यादव और अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस छापेमारी के क्रम में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय के अलावे अवर निरीक्षक संजीव कुमार, प्रशिक्षु दारोगा सद्दू कुमार, विक्रम कुमार, राजकिशोर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार रंजन सहित सशस्त्र बल और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है