सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक दुकान में ग्राहक बनकर आये दो लोगों ने पांच लाख के जेवरात उड़ा लिया. इस बाबत पीड़ित न्यू अरबिंद ज्वेलर्स के मालिक संतोष स्वर्णकार ने बताया कि उसके दुकान पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति ग्राहक बनकर बच्चे के लिए चांदी की बाली देने को कहा. जब उसे बाली दिया गया तो अन्य जेवरात की भी मांग की. जैसे जैसे मांग करता गया वह जेवरात दिखाने लगा. इसी बीच मौका पाकर सोने के जेवरात चोरी कर ली. चोरी में सोना का लगभग 50 ग्राम वजन का आठ जोड़ा कान की बाली, पांच अंगूठी व दो जोड़ा पिंकी बाली है, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त व्यक्ति के द्वारा सुपौल के किशनपुर में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि दुकान की जांच की गयी. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है