बिहारीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात्रि में पुलिस ने दो लोगों को शराब के नशे में हंगामा करते पकड़ा है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मंजौरा ओपी कैंप पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर बिहारीगंज थाना लाया. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में नाम राजकिशोर जयसवाल व इम्तियाज आलम बताया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

