कुमारखंड.
भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के सिकयाही गांव में शनिवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे दो दर्जन घर जल गये. इससे लाखों की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार सिकियाही गांव में गजेंद्र राम के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते हरि राम, सहदेव राम, नुसहरू राम, पिंटू राम, उमेश राम, दिनेश राम, मनोज राम, सनोज राम, बेचन राम, भूलन राम, सचिन राम, दीपक राम, रंजन राम, गजेन्द्र राम, बिजेंद्र राम, नीरज राम, रामचंद्र राम, शम्भू कुमार राम, रामू कुमार राम, श्यामसुंदर राम, फेकू राम, मन्टू राम, शम्भू राम, अर्जुन राम, गुड्डू राम, रौशन खान, मो नसीम व मो वसीम खान का घर जल गया.इस दौरान बर्तन समेत खाने पीने का सामान, कपड़े, जेवर, बक्सा,ट्रंक,पलंग,चौकी,जमीन के दस्तावेज,राशन व आधार कार्ड जल गया. वहीं सुनील राम की ओटो, मुसहरू राम की साइकिल एवं अन्य लोगों की आधा दर्जन से बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. लोगों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश व अंचलाधिकारी आकांक्षा कुमारी को दी.
सूचना पाते ही सीओ ने अग्निशामक दस्ता को भेजा. वहीं प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु गुप्ता को भेजा. घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि उमेश यादव पुलिस बल एवं चौकीदर प्रवीन कुमार समेत अन्य के साथ पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया. इसके साथ ही जानकारी मिलते ही पैस्क्स अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव, मुखिया प्रतिनिधि बिजेंद्र ठाकुर,जिला पार्षद पवन कुमार,पंसस प्रतिनिधि पिंटू यादव,पंसस प्रतिनिधि अभिनन्दन सरदार,अमिन विजय कुमार ने सीओ से मोबाइल पर बात पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के साथ साथ अनुग्रह अनुदान की राशि मुहैया कराने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है