सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया में हथियार के बल पर लूटपाट मामले में दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि वर्ष 2023 में हथियार के बल पर पौधा सहित पिकअप वाहन लूटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कबियाही वार्ड 12 निवासी ओमप्रकाश कुमार व पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है