18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री कमेटी की हुई बैठक

बीस सूत्री कमेटी की हुई बैठक

पुरैनी. पुरैनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीस सूत्री कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व संचालन उपाध्यक्ष राशन कुशवाहा ने किया. इस दौरान पुरैनी मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में होने वाले जलजमाव से क्षेत्रवासियों को मुक्ति दिलाने पर चर्चा हुई. सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में हो रहे भवन निर्माण जो अधूरे अवस्था में पड़े हुए हैं उन्हें पूर्ण करने, एसएच 58 से नवगछिया बासा तक बन रहे सड़क में एस्टीमेट का बोर्ड लगवाने, पूरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अधूरे और दयनीय स्थिति में पड़े हुए नल जल योजना को पूर्ण रूप से सुधार करने आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में ही उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी के छात्र-छात्रा पहुंच गये और पूर्व प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उनकी नौवीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हो पाया है, जिससे सभी का भविष्य अधर में लटकता हुआ है. मौके पर प्रमुख रेखा पंडित, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीओ विद्यानंद झा, निर्मल ठाकुर, पवन कुमार केडिया, मनोज सिंह, मुन्ना पंडित, सिकंदर पासवान, मनोज सिंह कुशवाहा, अनिता कुमारी, सुबोध कुमार, मोहम्मद मोबिन, बीपीआरओ गौतम कुमार, एलईओ रंजन कुमार सिन्हा, बीईओ विजय कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार, दारोगा विशुनदेव प्रसाद, बीएचएम संतोष कुमार, नल जल जेई शिवान्या कुमारी, नाजिर मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel