मुरलीगंज. श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा चलायी जा रही भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस शुक्रवार को मुरलीगंज बीएल हाई स्कूल पहुंची. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान प्रदर्शनी से हुई, जिसमें छात्रों को ””फूड एंड हेल्थ”” की जानकारी दी गयी. बच्चों को बताया गया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छता का जीवन में क्या महत्व है. प्रदर्शनी में भोजन से जुड़ी विभिन्न वैज्ञानिक जानकारियों को मॉडल और पोस्टर के माध्यम से सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया, जिससे बच्चों को आसानी से समझ में आया. क्विज में प्रथम स्थान पर प्रेम कुमार, द्वितीय स्थान सृष्टि कुमारी, तृतीय स्थान पर कृष्ण कुमार ने सफलता पायी. जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सौर विज्ञान के रहस्य से परिचित हुए छात्र इसके अलावा सौर विज्ञान के रहस्यों से भी छात्रों को परिचित कराया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से सौरमंडल के रहस्य, सूर्य की बनावट, ऊर्जा निर्माण प्रक्रिया और सौर ऊर्जा के उपयोग पर आधारित एक शैक्षिक फिल्म प्रदर्शित की गयी. छात्र-छात्राओं ने इस दौरान विभिन्न सवाल पूछे और वैज्ञानिकों से उत्साहपूर्वक चर्चा की. छात्रों के लिए मददगार हुई प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान विज्ञान पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं को स्कूल के विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार यादव व प्रधानाचार्या कविता नंदिनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस सम्मान से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि देखी गयी. विद्यालय के विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार यादव ने विज्ञान केंद्र की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में अत्यंत सहायक होती हैं. उन्होंने टीम का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है