17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिये मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जारी

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मधेपुरा जिले में मतदान प्रक्रिया को सुचारू व पारदर्शी रूप से संपादित करने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टियों के विभिन्न पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जिले के तीन केंद्रों मधेपुरा कॉलेज, बीएड कॉलेज व इवनिंग कॉलेज में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है.

डीएम ने लिया निरीक्षण, जताया संतोष मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मधेपुरा जिले में मतदान प्रक्रिया को सुचारू व पारदर्शी रूप से संपादित करने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टियों के विभिन्न पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जिले के तीन केंद्रों मधेपुरा कॉलेज, बीएड कॉलेज व इवनिंग कॉलेज में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 26 अक्तूबर 2025 तक चलेगा. इस क्रम में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने मधेपुरा कॉलेज, इवनिंग कॉलेज, व बी एड. कॉलेज प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे मतदान पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर उनकी जानकारी का परीक्षण किया तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की प्रत्यक्ष समीक्षा की. इसमें प्रशिक्षकों से भी प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रशिक्षण के व्यावहारिक पक्ष व ईवीएम–वीवीपैट संचालन से संबंधित जानकारी की गहराई का आकलन किया. उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था व सहभागिता से संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता का मूल आधार सुचारू रूप से प्रशिक्षित मतदान कर्मी है. अतः प्रत्येक प्रशिक्षक व प्रतिभागी को पूर्ण गंभीरता व तत्परता से प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है, ताकि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हो सके. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षक यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान पदाधिकारी को ईवीएम व वीवीपैट के तकनीकी संचालन की संपूर्ण जानकारी व्यावहारिक रूप में प्राप्त हो. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी व अन्य संबंधित कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel