18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश

रात में पुलिस को सूचना दिया.

गम्हरिया

थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दुरी पर चोरों ने मनिहारा दुकान का शिक्कर तोड़कर दुकान के अंदर घुसा तब तक किसी ने चोर को देख कर हो-हल्ला किया तो चोरों वहां से भाग गया.

जानकारी देते हुये पीड़ित दुकानदार विरेंद्र गुप्ता ने बताया कि रात करीब 12 बजे अज्ञात चौरों के द्वारा दुकान का ताला तोड़ कर दुकान के अंदर घुस गया एवं समान को बोरा में रखकर भागने का प्रयास किया. तब तक मैं कुछ लोगों के द्वारा हो-हल्ला किया तो चोर ने समान को दुकान के अंदर ही छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद रात में पुलिस को सूचना दिया.

वहीं उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 27 अगस्त 2025 को दुकान का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा 50 हजार का सामान चोरी कर लिया गया था. इसको लेकर गम्हरिया थाना में आवेदन देकर पुलिस दिया गया था. इसके बाद उक्त जगहों पर पुलिस पहुंच कर मामले की जानकारी लिया. बाजार स्थित दुकानदार ने बताया कि थाना से कुछ दूर की दूरी पर दुकान का ताला तोड़कर लगातार चोरी होना दुकानदारों में भय बन गया है. दुकानदार ने बताया कि अब हमलोगों को रात जगा करना पड़ेगा. इससे कुछ दिन पूर्व भी दुकान में चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा ना ही चोर को गिरफ्तार किया गया एवं ना ही समान को बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel