सिंहेश्वर. दुर्गा चौक के पास स्थित के कबाड़ी दुकान से चोरी के सामान के साथ एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. बताया गया कि रुपौली पंचायत स्थित पुराने पुल के पास स्थित ओम सांई कंपनी परिसर से निर्माण संबंधित सामान चोरी कर एक कबाड़ी में बेच रहे ट्रेक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रेक्टर पर चोरी का समान लदा था. उक्त कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य जगहों पर में मेटल आदि सप्लाई का काम करती है. इस मामले में कंपनी के प्रबंधक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी उनके परिसर में कई बार चोरी हो चुका है. इसमें परिसर से लगभग 60 लोहे के प्लेट सहित अन्य सामान भी चोरी हो गयी है. बताया कि सबसे पहले चोरी के सामान को कबाड़ी में बेचने की बात डायल 112 को दी गयी. डायल 112 के मिथलेश सहित अन्य पुलिस स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया. इसी बीच छानबीन होते देख कबाड़ी दुकान के मालिक, ट्रेक्टर चालक सहित अन्य जो इस मामले में सम्मिलित थे सभी फरार हो गया. प्रभारी थाना अध्यक्ष लवकुश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रबंधक द्वारा आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

