8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडीएस के लाभुकों का ससमय करें ई-केवाईसी

पीडीएस के लाभुकों का ससमय करें ई-केवाईसी

कुमारखंड.

प्रखंड परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला सतर्कता समिति के सदस्य सम्मानित किया गया. मौके पर पीडीएस दुकानदारों ने खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मनोनीत जिला सतर्कता समिति के सदस्य रतन कुमार यादव को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रुपेश कुमार, डीलर संघ के अध्यक्ष कुशेश्वर कुमार कौशिक, सचिव अरुण कुमार, पैक्स अध्यक्ष रतन सिंह आदि ने सम्मानित किया.

सदस्य ने जन वितरण दुकानदारों को कहा कि इलाके के गरीब वंचित तक समय पर खाद्यान पहुंचे इसके लिए सभी को साथ मिलकर चलना होगा. उन्होंने कहा कि जिले में प्रखंड की प्रशंसा कैसे हो इसके लिए सब मिलकर काम करें. इसके साथ ही दूर दराज से आये पीडीएस डीलरों का धन्यवाद ज्ञापन कर बेहतर काम करने का टिप्स दिया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक भाग ले रहे गैस एजेंसी के संचालकों से वार्ता कर शोषित वंचित परिवार तक रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाने पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही डीलरों के साथ समीक्षा बैठक में निर्धारित समय पर ई-केवाईसी शत प्रतिशत करवाने, ग्रीन राशन कार्ड का ससमय शत प्रतिशत वितरण करने. साथ ही सम्पन्न व्यक्ति के कार्ड रद्द करवाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. एमओ ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीलर संघ के अध्यक्ष कुशेश्वर कुमार कौशिक, सचिव अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, ब्रहमदेव यादव, अशोक मेहता, दिलीप कुमार, सुभाषचंद्र राम, सुदीप कुमार, रतन प्रसाद सिंह, अशोक यादव, महमूद आलम, सिकंदर राय, देवेंद्र पासवान, आदर्श कुमार, विभा कुमारी, सरिता कुमारी, रामकुमार पोद्दार, रौशन कुमारी, मो खातिम, ओम भारती, पिंटू कुमार, यास्मीन प्रवीन, मुकेश कुमार, ममता कुमारी, विकेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel