उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज पुलिस ने थाना थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर से तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों जगहों पर से पुलिस ने एक-एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल एवं एक बाईक जब्त किया है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों में उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तीनटेंगा गांव वार्ड संख्या 11 के सुरेश मंडल के 19 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार और अरूण मंडल के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार, बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गंगोरा गांव वार्ड संख्या एक के देवो महतो के पुत्र 21 वर्षीय सुनील कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2025 एवं पर्व त्योहार को देखते हुये उदाकिशुनगंज के हरिहर साह महाविद्यालय के पास विशेष छापामारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी पुलिस ने कालेज चौक की ओर से एक मोटर साईकिल पर सवार दो आ रहा था. जिसे रूकने का ईशारा किया तो सवार युवक मोटरसाइकिल घुमाकर पीछे की ओर भागने लगा. इसे पुलिस बल के सहयोग से मोटर साइकिल सहित पकड़ा गया. पकड़ाये के व्यक्ति के तलाशी के क्रम में गुलशन कुमार के बायें कमर से एक लोहे का बना देशी कट्टा एवं एक रियलमी कंपनी का मोबाइल एवं दूसरे युवक सुमित कुमार के पहने हुए जिंस के जेब से विवो कंपनी का मोबाईल एवं टीवीएस कंपनी का मोटर साइकिल बरामद किया गया है. दूसरी गिरफ्तारी उदाकिशुनगंज के बैंक चौक के पास से हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैंक चौक के पास आयुष मोबाईल दुकान में एक व्यक्ति अपने कमर में हथियार रखें हुये हैं. वह मोबाइल ठीक करवाने आया है. इस बात की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुये मामले के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम गठित की. जहां टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी सूचना वाले स्थल पर पहुंचे.पुलिस को देखकर एक व्यक्ति दुकान से निकल कर भागने का प्रयास किया. जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति के तलाशी के क्रम में सुनील कुमार के बायें कमर से खोसा हुआ एक लोहे का बना देशी कट्टा एवं पहने हुये जिंस के जेब से रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है. अवैद्य हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार सुनील कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में पुअनि नीरज कुमार, अजीत कुमार,पीटीसी रामवृक्ष कुमार मंडल,हवलदार मुकेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

