20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंगल राज कहने वाले गौर से देख ले, अभी महाजंगल राज चल रहा: पूर्व मंत्री

रेणु कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार जो अपने आप को सुशासन की सरकार होने का दंभ भरती है.

पुरैनी पुरैनी मुख्यालय में बीते शुक्रवार को हुये 13 वर्ष से पार्वती की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री सह पूर्व संसद ने परिजनों से मुलाकात की. मालूम हो कि पुरैनी मुख्यालय में साहनी चौक एवं पेट्रोल पंप के बीच शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने हिंदुस्तान मार्बल्स के संचालक निरंजन साह पर हत्या की नीयत से उन पर गोली चलाई लेकिन वह किसी तरह बच गए लेकिन वह गोली उनकी 13 वर्ष से पुत्री पार्वती को लग गयी. इसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने रविवार को मुख्यालय पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घटना की घोर भर्त्सना की एवं पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधों की गिरफ्तार की मांग की. इस दौरान प्रेसवार्ता करते हुये रेणु कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार जो अपने आप को सुशासन की सरकार होने का दंभ भरती है. वह पूरी तरह से कुशासन में बदल गया है. लालू जी के राज को जंगल राज कहने वाले लोग गौर से देख ले अभी का समय महाजंगल राज में तब्दील हो गया है. प्रतिदिन हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई है. लोग शाम में अब घरों से निकलने से डरते हैं. निरंकुश अपराधी, भ्रष्ट प्रशासन, सोये हुये जनप्रतिनिधि लोकतंत्र के लिये खतरा बन गये हैं. इस दौरान मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय कुशवाहा, विकास मेहता सहित कई अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel