कुमारखंड.
मुरलीगंज थाना अंतर्गत एनएच-106 पर परवा नवटोल गांव के समीप दुर्घटना गौरव कुमार की मौत हो गयी थी. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.जानकारी हो कि मंगलवार की देर शाम श्रीनगर थाना के इसरायण बेला पंचयत वार्ड संख्या दो बेलासदी निवासी बाइक सवार कुमोद झा के पुत्र गौरव कुमार व पुत्री सुषमा कुमारी को ट्रक कुचल दिया था. स्थानीय लोगों ने जननायक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान गौरव कुमार की मौत हो गयी. वहीं पुत्री सुषमा कुमारी का मधेपुरा के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.
बताया कि गौरव कोटा में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था, जो बहन सुषमा को परीक्षा दिलाकर मधेपुरा से लौट रहा था. इस घटना पर मुखिया रामअवतार ठाकुर,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश झा,अनिल कुमार झा ,पवन कुमार झा,अखिलेश झा,पंसस आलोक कुमार झा,प्रदीप ठाकुर,रौशन कुमार झा,मनोहर झा,अरविन्द पाठक,ज्योतिष पाठक,प्रकाश आनंद एवं बिमल कुमार झा ने शोक संवेदना प्रकट करते पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

