उदाकिशुनगंज .
पंजाब के लुधियाना में डाइंग फैक्ट्री हादसे में मृतक मजदूर ललन कुमार यादव का शव बुधवार को उदाकिशुनगंज के हरैली गांव पहुंचा, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि रोजी रोटी के ललन कुमार यादव मजदूरी के लिए लुधियाना गये थे, जहां उसकी हादसे में मौत हो गयी.ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक सहायता मिलने से परिवार को राहत मिलेगी. तीन बच्चों के लालन पालन को लेकर भी परिवार को चिंता सता रही है. वही मृतक ललन कुमार यादव को दो पुत्र और एक पुत्री है. मालूम हो कि लुधियाना के फोकल प्वाइंट स्थित फेस आठ में निर्माणाधीन दो मंजिला कोहली डाइंग फैक्ट्री की इमारत गिर गयी. जिसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. मलवा उठाने के दौरान सोमवार को उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली गांव के ललन कुमार का शव मिला.
जानकारी के अनुसार इस हादसे में गुरुविंदर बंटी, बिहार के गया के जितेंद्र कुमार नामक मजदूर की भी मौत हुई थी. पंजाब सरकार ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने मृतक के परिजन को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. इधर, राजद नेता ई प्रभाष कुमार, कंतलाल शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम आदि ने परिजनों को सांत्वना दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है