उदाकिशुनगंज. होली पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ी गयी है. बाजार में जगह-जगह ब्रांडेड कपड़ों के साथ ही खाद्य सामग्री की दुकानें सजी गयी है. रंग-गुलाल के साथ ही पिचकारियों की भी बिक्री हो रही है. गतवर्ष की अपेक्षा कपड़ों के दामों में बढ़ोतरी अधिकतर लोग होली पर कपड़ों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में ब्रांडेड से लेकर सामान्य वर्ग के दुकानदारों ने पहले से ही पर्याप्त कपड़ों का भंडारण कर रखा है. इस बार ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम में भी कुर्ता-पायजामा की बिक्री हो रही है. वहीं अधिक डिमांड के चलते खोवा का दाम आसमान पर है. इसके बाद भी लोग दुकानदारों को ऑर्डर कर रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में रंग व पिचकारियों का बाजार सजा है, जहां लोग पहुंचकर बच्चों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. इस बार बच्चों को रिझाने के लिए तरह-तरह की पिचकारियां बाजार में पहुंची हैं. मुख्यालय के मुख्य बाजार, गुदरी बाजार, करौती बाजार, खाड़ा बाजार, महुआ बाजार, मंजौरा बाजार सहित अन्य ग्रामीण बाजारों पर रंग व पिचकारी की दुकानें सज गयी है. सुबह से शाम तक खरीद करने वालों की भीड़ देखी जा रही है. होली मनाने के लिए दिल्ली से खड़े होकर कर यात्रा कर पहुंच रहे गांव होली घर परिवार के साथ मनाने के लिए किसी भी तरह यात्रा कर प्रदेश से घर लौट रहे हैं लोग. सिंगारपुर गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि हम महाराष्ट्र से आ रहे हैं. वहीं काम करते हैं. ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर खड़े होकर आये. वहीं दिल्ली से आने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिली. बच्चे मनपसंद पिचकारी की कर रहे खरीदारी होली को लेकर बच्चों में उत्साह है. वहीं महिलाएं लजीज व्यंजन बनाने की तैयारी में जुटी गयी है. प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर होली मिलन समारोह तो कहीं मंदिरों में ढोलक की थाप तथा झाल की झंकार पर फगुआ गाकर लोग होली त्योहार का आगाज कर फगुआ का आनंद उठा रहे हैं. कई युवाओं की टोली मटका फोड़ कार्यक्रम होली की तैयारी में लगे हैं. छोटे-छोटे बच्चे अभिभावकों के साथ रंग-अबीर व पिचकारियों की दुकानों में अपनी पसंद की पिचकारी लेने की जिद कर रहे हैं. दुकानों में भीड़ लग रही है. इसके अलावा कुर्ते-पायजामे व रेडिमेड कपड़ों की दुकानों में लोगों की भीड़ जुटी रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है