शंकरपुर बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को एफआरएस के माध्यम से सेविकाओं द्वारा टी-एच-आर का वितरण किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वाति कुमारी द्वारा कई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा सभी सेविका को एफआरएस के माध्यम से टीएचआर वितरण करने एवं टीएचआर वितरण के पश्चात सभी आंकड़े को पोषण ट्रैक्टर एप्प पर शत-प्रतिशत अपलोड करने, पोषण माह अंतर्गत प्रत्येक कार्य दिवस को विभाग द्वारा निर्धारित पांच-पांच गतिविधियों का आयोजन करते हुये पोषण अभियान जनआंदोलन डैसबोर्ड पर प्रतिदिन अपलोड करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप आवेदन संग्रह कर संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर किये जा रहे सभी प्रकार के गतिविधियों को पोषण ट्रैक्टर एप्प पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती, धात्री, सामान्य, कुपोषित एवं अति कुपोषित लाभुकों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाने हेतु सेविका द्वारा टीएचआर वितरण किया जाता है. निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लाभुकों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने मतधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने का अनुरोध किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड समन्वक राजेश कुमार द्वारा ई-केवाईसी के बारे में विस्तृत रूप से लाभुकों को बताया गया तथा अपना मोबाइल नंबर को अपने आधार से लिंक करने के लिए अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

