चौसा. गत दो दशक से चली आ रही चौसा प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग अब एक बार फिर जोर पकड़ रही है. अनुमंडल संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा मध्य विद्यालय भटगामा में बुलायी गयी जन सहयोग अभियान के तहत जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा कर आवाज को बुलंद कर सरकार का ध्यान अपनी और खींचा है. साथ ही सभी ने एक स्वर में भटगामा को प्रखंड बनाने का पुरजोर समर्थन किया. अनुमंडल संघर्ष समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी बिनोद आशीष ने सफल होने तक दोनों मांगों को पूरा करने के लिए जनसंघर्ष जारी रखने की बात कही है. गौरतलब है कि वर्ष 2004 से ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व कला साहित्य से जुड़े लोगों के द्वारा चौसा को अनुमंडल बनाने की मांग करते आ रहे हैं. इसके पीछे समिति के लोगों का तर्क यह है कि चौसा प्रखंड की स्थापना को 70 वर्ष पूरा होने वाला है और विकास नगण्य है. भटगामा निवासी सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहने वाले संघर्ष समिति के संरक्षक बिनोद आशीष ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य ,पोषण ,कृषि और प्रति व्यक्ति आय के हर पैमाने पर चौसा प्रखंड पूरे कोसी प्रमंडल में सबसे पीछे है यही वजह है कि नीति आयोग ने चौसा प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड घोषित कर दिया है. चौसा अनुमंडल के लिए और भटगामा प्रखंड के लिए सभी अहर्ताओं को पूरा करता है व यहां करीब 175 एकड़ सरकारी जमीन भी उपलब्ध है. जनसभा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. इसमें चौसा और पुरैनी के अलावा खापुर, रातवाड़ा, ढोलबज्जा बाजार और कदबा पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया. साहित्यकार संजय सुमन ने इस आंदोलन को तेज करने के लिए युवाओं और महिलाओं की भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए सजग रहना होगा. डॉ प्रमोद कुमार सूरज ने दो पंचायत अरजपुर दो पंचायत कदबा, मोहनपुर ढोलबज्जा और लौवालगान को मिलाकर भटगामा को प्रखंड बनाने की मांग रखी, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से पास स्वीकार कर पारित कर दिया. अधिवक्ता विनोद आजाद और दयानंद यादव ने इस अभियान को और धारदार बनाने के लिए हर पंचायत में इसी तरह की जनसभा का आयोजन करने की जरूरत बतायी. समिति के अध्यक्ष अजय खुशबू ने कहा कि दो महीने के अंदर अभियान चलाकर 50 हजार हस्ताक्षर युक्त प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को दिया जाएगा. खापुर से आए रघुवंश सिंह और राम पुकार सिंह ने अपने स्तर से सहयोग का आश्वासन दिया. इस जनसभा में कबड्डी के राष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार, कृत्यानंद यादव , कृष्णा कुमार ,नीरज गुप्ता ,मंटू झा ,रामनरेश पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश शर्मा, त्रिभुवन कुमार, गुलचरण पासवान, छोटू झा, रामदेव ऋषिदेव, राजेश यादव, धीरेन्द्र चौधरी ,अजय चौधरी, नीरज गुप्ता, ज्योतिष यादव, लालू ठाकुर, विद्यानंद सिंह, रमेश मंडल, कैलाश पंडित, कैलाश यादव, दिलीप जोशी और मुकेश कुमार ने भी उपस्थिति दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है