मधेपुरा. कोसी की स्मृति लोक-संस्कृति की छटा असम में बिखरेगी. इसके लिए कोसी की छह सदस्यीय सांस्कृतिक टीम का चयन किया जायेगा. इसमें एक शिक्षक, दो छात्र व तीन छात्राएं शामिल होंगी. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि टीम 22 से 28 दिसंबर, 2025 तक कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत व एन्सेंट स्टडीज विश्वविद्यालय, नलवाड़ी (असम) में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेगी. इस दौरान विशेष रूप से कोसी के लोकगीत, लोक नाटिका आदि की प्रस्तुति होगी. इसमें झिझिया, जट-जटिन, समा-चकेवा, छठ, भैयादूज आदि से संबंधित प्रस्तुतियों को प्राथमिकता दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर शिविर में भाग लेने के लिए सात नवंबर तक लोक संस्कृति से संबंधित विधाओं में उत्कृष्टता रखने वाले प्रतिभागियों की सूची मांगी गयी है. प्राप्त सूचियों में से श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा और इसकी सूचना क्षेत्रीय निदेशक को प्रेषित की जायेगी. उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को शिविर अवधि में आयोजकों द्वारा निःशुल्क आवास व भोजन उपलब्ध करायी जायेगी. उनके संस्थान से शिविर स्थल तक आने-जाने का निकटतम मार्ग से रेल का द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का यात्रा व्यय भी आयोजकों द्वारा देय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

