प्रतिनिधि, मधेपुरा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि प्रखंडों व नगर पंचायतों में राशन कार्ड के लिए निर्धारित मापदंड का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यालय के मिली भगत से राशन कार्ड निर्गत करने व आवास सहायक द्वारा राशि लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सूची में अयोग्य लोगों को शामिल करने पर आपत्ति व्यक्त की है.उन्होंने कहा बड़ी संख्या में सभी पंचायतों में गरीब व गृह विहीन परिवार है, हजारों परिवार राशन कार्ड से वंचित है, लेकिन पीड़ितों व वंचितों को बदले संपन्न लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलता है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने व वंचितों को राशन कार्ड और गृह विहीनों को पीएम आवास योजना का लाभ देने की मांग की .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है