18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एतिहासिक है उदाकिशुनगंज का सार्वजनिक दुर्गा मंदिर

करीब 250 वर्ष पूर्व 18वीं शताब्दी में चंदेल राजपूत सरदार उदय सिंह एवं किशुन सिंह के प्रयास से इस स्थान पर मां दुर्गा की पूजा शुरू की गयी थी.

– ढ़ाई सौ साल पुराने इतिहास के पन्नों में समेटे हैं कई रहस्य, मनोकामना शक्ति पीठ के रुप में ख्याति दूर-दूर तक है फैली

– चंदेल राजपूत सरदार के प्रयास से 18वीं शताब्दी में शुरू कराया गया था पूजा

कौनैन बशीर,

उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज सार्वजनिक मां दुर्गा मंदिर मनोकामना शक्ति पीठ के रूप में ख्याति प्राप्त है. यह मंदिर धार्मिक एवं अध्यात्मिक ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक महत्व को भी दर्शाता है. यहां सदियों से पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है. पूजा के दौरान कई देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है. मंदिर समिति एवं प्रशासन के सहयोग से भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार करौना को लेकर मेला का आयोजन होना संभव नहीं है.

– मां के मंदिर का इतिहास –

अध्यात्म की स्वर्णिम छटा बिखेर रही सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के बारे में स्थानीय लोगों में भिन्न भिन्न प्रकार कहानियां प्रचलित हैं. कई लोगों के द्वारा बताया गया है कि मंदिर में करीब 250 वर्षों से भी अधिक समय से यहां मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. अंग्रेज जमाने से ही मां की पूजा अर्चना यहां की जाती थी. बड़े-बुजूर्गों का कहना है कि करीब 250 वर्ष पूर्व 18वीं शताब्दी में चंदेल राजपूत सरदार उदय सिंह एवं किशुन सिंह के प्रयास से इस स्थान पर मां दुर्गा की पूजा शुरू की गयी थी. तब से यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चलते आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोशी की धारा बदलने के बाद आनंदपुरा गांव के हजारमनी मिश्र ने दुर्गा मंदिर की स्थापना के लिए जमीन दान दी थी. उन्हीं के प्रयास से श्रद्धालुओं के लिए एक कुएं का निर्माण कराया गया था, जो आज भी मौजूद है. पहले मंदिर झोपड़ी का बना हुआ था. उदाकिशुनगंज निवासी प्रसादी मिश्र मंदिर के पुजारी के रुप में 1768 ई में पहली बार कलश स्थापित किया था. उन्हीं के पांचवीं पीढ़ी के वंशज परमेश्वर मिश्र उर्फ पारो मिश्र वर्तमान में दुर्गा मंदिर के पुजारी हैं , एवं सदियों से यहां मां की पूजा की जाती रही है. जबकि कई बुद्धिजीवी बुजुर्ग लोग बताते हैं की मंदिर का इतिहास ढाई सौ वर्ष पुराना नहीं है. चंदेल वंश के समय में यहां जंगल हुआ करता था. क्षेत्र में आबादी बढ़ने के कारण लोगों ने जंगल काटकर बसना शुरू किया. बसने वाले लोगों ने हीं मंदिर स्थापित कर पूजा पाठ शुरू किया था. मंदिर के पुजारी भी समय समय पर बदलते रहे हैं. इसका प्रमाण भी लोगों के पास है. ज्ञात हो कि मंदिर के संबंध में कई लोगों के द्वारा कई कहानियां सुनने को मिलती है.

– ग्रामीण एवं युवा संघ के समर्पण को दर्शाता है मां दुर्गा मंदिर –

मां दुर्गा मंदिर उदाकिशुनगंज के ग्रामीण और मां दुर्गा युवा संघ के अथक प्रयास का फल है. यहां के ग्रामीणों के द्वारा चंदा इकट्टा कर मंदिर को भव्य रूप दिया गया है. कमेटी के सदस्य सालों मेहनत करते आ रहे हैं. सदस्य मंदिर निर्माण हेतु कड़ी मेहनत करते हैं. लोगों के दान एवं समर्पण मेलमिलाप भक्ति का प्रतीक है मां दुर्गा मंदिर. जब दुर्गा पूजा नजदीक आता है, तब उदाकिशुनगंज के हर एक लोग मां के मंदिर के साफ सफाई, सजावट एवं मैले के तैयारी में लग जाते हैं. हर एक भेदभाव को भूल कर लोग मां की सेवा में लग जाते हैं.

-कैसे शुरू हुई बलि प्रथा –

कलश स्थापन यानी प्रथम पूजा को पहला बलि अंचल के द्वारा प्रदान किया जाता है. बताया जाता है कि पुराने समय में यहां अंग्रेज का कचहरी चला करता था. उस समय कचहरी के द्वारा ही पहला बलि प्रदान किया गया था, जो प्रथा आज तक चली आ रही है. नवमी एवं दशमी को भक्तों के द्वारा बलि प्रदान करने में काफी भीड़ रहती थी. जो प्रथा आज भी कायम है और भारी भीड़ आज भी बलि प्रदान करने में लगी रहती है.

– एक महीने पहले से उमड़ने लगती है भक्तों की भीड़ –

मां के दरबार में भक्तों की भीड़ एक माह पहले से ही उमड़ने लगती है. भक्तों की लंबी कतार मां के दरबार में लगने लगती है. भक्तों का मानना है कि मां हमारी हरेक मनोकामना पूर्ण करती है. भक्तों की माने तो कइयों को पुत्र की प्राप्ति ओर कइयों की घर को बसाया है मां ने, मां हमारी सारी मुरादें पूरी करती हैं.

– देश के कई हिस्सों से आते हैं श्रद्धालु –

मां के ख्याति बहुत दूर-दूर तक फैली हुई है. बिहार के कई कोने से भक्त यहां अपनी मुरादें पूरी करने आते है. मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, बेगूसराय, आरा, पटना, बंगाल, पंजाब, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों से भक्त जन यहां आते हैं. श्रद्धालुओं के लिए यहां के ग्रामीण,युवा संघ हमेशा व्यवस्थित खड़े रहते हैं. अध्यक्ष बिरेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष बमबम शर्मा, सचिव संजीव कुमार झा, राकेश सिंह, समीर कुमार, बासुकी झा, दीपक गुप्ता, नवनीत ठाकुर उर्फ गुल्लु ,नीरज कुमार, सन्नी, अमित,चंदन स्टार, मनोज साह, ललटू कुमार, चंदन स्टार, रत्न पाठक आदि हमेशा भक्तों को हर सुविधा मुहैया कराने में लगे रहते हैं.

– प्रशासन भी यहां श्रद्धालुओं के सुरक्षा में मुस्तैद रहते है –

उदाकिशुनगंज दशहरा मेला के शुरुआत से ही स्थानीय पुलिस काफी सतर्क रहती है. आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, सड़क पे कहीं जाम ना लगे इसके लिये प्रशासन हमेशा सजग रहती है. मेले में मनचलों ओर असामाजिक तत्वों पे प्रशासन कड़ी नजर रखती है. प्रतिमा विसर्जन लिए रूट चार्ट के साथ लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है. साथ ही पूजा व मेला स्थल पर रोशनी की समुचित व्यवस्था के अलावे इमर्जेंसी लाइट की भी व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा किया जाता है. पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरा एवं सादे लिबास में आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel