13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का किया गया विमोचन

उत्तर बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का किया गया विमोचन

मधेपुरा.

आगामी तीन से पांच जनवरी 2026 तक गोपालगंज में अभाविप का उत्तर बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन होगा. इसको लेकर शुक्रवार को पोस्टर का विमोचन बीएन मंडल स्टेडियम में किया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि अभाविप ज्ञान, शील व एकता के मंत्र को केंद्र में रखकर कार्य करने वाला एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है. यह पूरी तरह लोकतांत्रिक ढंग से कार्य करता है. इसके राष्ट्रीय व प्रांतीय अधिवेशन नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष आयोजित होताहै.

विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि इस अधिवेशन में उत्तर बिहार प्रांत के 36 सांगठनिक जिलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे. पोस्टर विमोचन में शामिल विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक आमोद आनंद ने कहा कि अधिवेशन के माध्यम से हम विद्यार्थी परिषद के वैचारिक अधिष्ठान से परिचित होते है. गोपालगंज अधिवेशन में उद्घाटन सत्र, खुला अधिवेशन, प्रस्ताव सत्र के अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद की आगामी दिशा व रणनीति के साथ-साथ वर्तमान सांगठनिक परिस्थिति पर चर्चा के साथ-साथ विभिन्न सत्र आयोजित होंगे. प्रदेश कार्यकारिणी संजीव उर्फ सोनू, जिला सह संयोजक मेघा मिश्रा ने कहा कि यह अधिवेशन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रहित,सामाजिक समरसता, शिक्षा सुधार व युवा शक्ति के जागरण का महायज्ञ होगा. मौके पर खेल गुरु जयराज, डॉ सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel