22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप ने सड़क को बनाया मोटरेबुल, मिली राहत

नप ने सड़क को बनाया मोटरेबुल, मिली राहत

मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में दीपक कुमार व शशिभूषण यादव के घर के आगे गड्ढे में बरसात का पानी जम जाता था, जिससे बच्चों, महिलाओं समेत आमजनों को जाने आने में परेशानी होती थी. ज्ञात हो कि जयपालपट्टी चौक से पूरब बन रहे नाले के कारण दूरभाष केंद्र की ओर से जाना ही मुहल्लेवासियों के लिए एक मात्र विकल्प है. मुहल्लेवासियों के शिकायत करने पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को समस्या से अवगत कराते हुए उक्त जगह पर ईंट राबिश देने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने नप के कर्मियों की मदद से उक्त जगहों पर जेसीबी के द्वारा मिट्टी राबिश देकर समतलीकरण करवाया. ताकि आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी से यह भी मांग किया कि जयपालपट्टी चौक से पूरब जहां तक नाला का निर्माण हो गया है. वहां नाले के ऊपर रखे गये मलवे व कीचड़युक्त मिट्टी की सफाई हो. ताकि आमजन पैदल व मोटरसाइकिल से इस होकर आसानी से आवाजाही कर सके. मौके पर दिवाकर कुमार, दीपक कुमार, विन्देश्वरी यादव, लड्डू कुमार, प्रो यशवंत कुमार, दिवाकर कुमार, बलराम कुमार, गोपाल कुमार, चंदन कुमार, चंचल कुमार, अमित कुमार, लक्ष्मण कुमार, विजय कुमार, अरुण कुमार, अखिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel