बिहारीगंज. राजगंज पंचायत के बैधनाथपुर टोला में शनिवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने पंकज कुमार मेहता के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार का अपहरण कर लिया. 20 घंटे की पुलिस घेराबंदी व ग्रामीणों के प्रयास के बाद अपहरणकर्ता रविवार की सुबह उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरेली गांव में बच्चे को छोड़कर फरार हो गए. बच्चे के बारे में सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बरामद कर लिया. मालूम हो कि शनिवार को करीब तीन बजे थाना प्रभारी को सूचना मिली कि राजगंज पंचायत के बैधनाथपुर से तीन वर्षीय बालक का मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बिहारीगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक उदाकिशुनगंज, थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज, थानाध्यक्ष बिहारीगंज एवं जिला तकनीकी शाखा मधेपुरा शामिल थे. सूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. रविवार को सूचना मिली कि अज्ञात अपराधियों ने उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली गांव में अपहृत बच्चे आर्यन कुमार को छोड़ कर भाग गए हैं, जिसे वहां के स्थानीय लोगों ने सुरक्षित रखा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. अपहरणकर्ता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

