मधेपुरा. जिला के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को जिले का भ्रमण किया. मौके पर सभी विभागों के साथ जीविका ने अपना स्टॉल लगाया. मंत्री ने सतत जीविकोपार्जन योजना के 253 लाभार्थियों को एक करोड़ नौ लाख पचपन हजार व बैंक ऋण के रूप में 1503 स्वयं सहायता समूहों को 20 करोड़ 26 लाख 12 हजार छह सौ 28 हजार का डेमो चेक प्रदान किया. सतत् जीविकोपार्जन के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़े लाभार्थी पिंकी देवी, अंजन देवी, गुंजन कुमारी, व बैंक ऋण के लिए पुनीता देवी, चंदन देवी, रीना देवी ने चेक प्राप्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी, प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र, युवा पेशेवर सतत जीविकोपार्जन योजना, स्तुति कुमारी, देवाशीष जायसवाल, मुर्तुजा अली, मनीष कुमार व रिंकू कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

