शंकरपुर. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को गुरुवार को जागरूक किया गया. सीडीपीओ स्वाति कुमारी ने बताया कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के होने वाले अभिभाषण कार्यक्रम के बारे में वार्ड स्तर तक सेविका द्वारा गृह भ्रमण के माध्यम से सभी पेंशनधारियों जागरूक करते हुए मुख्यमंत्री का संदेश पहुंचाया जा रहा है. साथ ही सभी पेंशनधारियों से 11 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आंगनबाड़ी पर आने का अनुरोध किया जा रहा है. जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार झा ने कहा कि जिन योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे लाभुकों की सूची तैयार कर सेविका संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को उपलब्ध कराये. प्राप्त सूची के आलोक में जिला हब फॉर एपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय मधेपुरा द्वारा संबंधित कार्यालय से समन्वय स्थापित कर योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शाहिना प्रवीण, रीता कुमारी, रुक्साना खातून, कार्यपालक सहायक कैलाश राम, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

