22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया पति को गिरफ्तार करने को ले मुखिया सहित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

मुकेश मेहता की गिरफ्तारी को लेकर मुखिया रीता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह पुरैनी थाना का घेराव कर जमकर विरोध जताया.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पुरैनी थाना

अपहरण कर मारपीट के आरोप में प्राथमिकी के बाद गौरव, विक्की व केशव की गिरफ्तारी को ले पुलिस प्रशासन ने की छापेमारी

विक्की मेहता का भाई और अंगरक्षक गिरफ्तार

पुरैनी. पुरैनी पुलिस द्वारा नरदह पंचायत की मुखिया रीता कुमारी के पति मुकेश मेहता की गिरफ्तारी को लेकर मुखिया रीता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह पुरैनी थाना का घेराव कर जमकर विरोध जताया. और पुलिस प्रशासन से मुकेश मेहता की रिहाई की मांग करने लगे. इस दौरान प्रशासन और मुखिया समर्थक के बीच नोकझोंक भी हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मधेपुरा के एएसपी प्रबेंदु भारती, सदर डिप्टी डीएसपी मनोज मोहन, मधेपुरा और उदाकिशुनगंज के सर्किल इंस्पेक्टर, सदर थानाध्यक्ष मधेपुरा विमलेंदु कुमार, उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, भर्राही थाना की पुलिस अपनी अपनी पुलिस टीम के साथ थाना परिसर पहुंचे. इस दौरान मधेपुरा से दंगा निरोधक दस्ता भी पहुंचा. साथ ही मधेपुरा पुलिस प्रशासन के दर्जनों पुलिस टीम पुरैनी थाना पहुंच गई और देखते ही देखते पुरैनी थाना छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस को एक्शन मोड में देखकर ग्रामीण और स्वयं मुखिया वहां से वापस चली गयी.

क्या है मामला

मालूम हो कि पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत निवासी भरत कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि 14 फरवरी को होली के दिन गौरव यादव, विक्की मेहता एवं केशव यादव के द्वारा पहले उसका अपहरण किया गया. इसके बाद उसे डुमरैल चौक पर लाकर जमकर मारपीट की गयी. उक्त मामले में पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित एक्शन लिया और देर रात्रि विक्की मेहता के घर पर छापेमारी की जहां पुलिस को विक्की मेहता नहीं मिला लेकिन छापेमारी के दौरान मुखिया पति मुकेश मेहता और उसके एक अंगरक्षक जो कि उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिला के बिजनौर थाना अंतर्गत नूरपुर भद्रास चंद्रावल का रहने वाला सुनील कुमार पिता प्रेमलाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि अवैध मैग्जीन और थ्री फीफतीन हथियार के साथ दोनों की गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंगरक्षक के पास से जो हथियार बरामद हुआ है उसका कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया है.

गिरफ्तारी के बाद नरदह पंचायत की मुखिया रीता कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पुरैनी थाना पहुंच गए और थाना का घेराव कर जमकर विरोध जताया. सूचना प्राप्त होने के बाद उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने स्वयं से पुरैनी थाना में मोर्चा संभाल लिया इसके बाद मधेपुरा अनुमंडल और उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दर्जनों पुलिस की गाड़ियां थाना परिसर पहुंच गयी इसके बाद भीड़ को थाना से हटाया गया.

भीड़ का नेतृत्व कर रही मुखिया रीता कुमारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा बेवजह ही उनके पति मुकेश मेहता को गिरफ्तार किया गया है. जिस घटना का जिक्र करते हुए पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी, उसमें आरोपी को न पकड़कर पुलिस निर्दोष आदमी को ही गिरफ्तार कर थाना लाई और कई झूठे आरोप लगाया जा रहे हैं. वही पुलिस टीम लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel