34.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अस्थायी दुकानदारों से 11 माह न्यास और एक माह मेला संवेदक लेंगे राशि, एसडीएम

अस्थायी दुकानदारों से 11 माह न्यास और एक माह मेला संवेदक लेंगे राशि, एसडीएम

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिंहेश्वर. नगर पंचायत सिंहेश्वर के महाशिवरात्रि मेला के दौरान मेला के अस्थायी दुकानदार और मेला संवेदक के बीच पिछले तीन साल से मेला किराया को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार खुद इस दिशा में कार्य कर रहे है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस विवाद को देखते हुए पूर्व की जानकारी ली गयी तो साफ तौर पर पता चला कि पूर्व में हर वर्ष 11 माह का किराया न्यास समिति के द्वारा तय की गयी राशि ली जाती थी, जबकि अगर न्यास के द्वारा ही मेला का आयोजन किया जाता था तब मेला अवधि का राशि मेला के लिए लगायी गयी बोली के अनुसार लिया जाता था. दुकानदारों से बात भी हुई थी, जिसमें तीन दिनों का समय मांगा गया था. दुकानदारों को अगर राशि में कोई आपत्ति है, तो मेला संवेदक से समन्वय स्थापित कर राशि कम करवाने के दिशा में कार्य किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को मेला के अस्थायी दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकान बंद कर मेला के डीआरडीए मंच पर बैठक की. इस दौरान बताया गया कि मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह मान्य होगा. इस बाबत मेला दुकानदार संघ के अध्यक्ष नारायण रजक ने बताया कि अस्थायी दुकानदार 12 महीने का किराया न्यास को देंगे. 2023 में तत्कालीन एसडीओ और न्यास सदस्यों ने भी अस्थायी दुकानदार से भाड़ा नहीं लेने की बात कही थी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आयेगा तब तक मेला संवेदक को भाड़ा नहीं देंगे. न्यास में 12 महीने का भाड़ा देने को सभी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सभी गरीब व्यक्ति हैं छोटा- मोटा काम कर परिवार का गुजारा कर रहे हैं. राशि अधिक लग रही है यह कहां तक उचित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel