– मुखिया रेखा देवी ने मिस्त्री और मुंशी पर चापाकल एवं स्वच्छता अभियान का बोर्ड तोड़ने और पूछने पर दबंगई दिखाने सहित कई गंभीर आरोप लगाया –
प्रतिनिधि,
पुरैनी, मधेपुरा.
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के घोषणानुसार प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के योगीराज स्थित एसएच 58 मुख्य सड़क से भटौनी, वंशगोपाल चौक, कहरटोली, मकदमपुर बजरंगबली चौक, फूलपुर, पालिटेक्निक कालेज कलासन होते हुये चौसा प्रखंड के मुरली चौक स्थित एसएच 58 मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क में संवेदक द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है.उक्त सड़क निर्माण में जुटे संवेदक के मिस्त्री एवं मुंशी के साथ मारपीट रंगदारी मांगने के आरोप में पुरैनी पुलिस ने बंशगोपाल पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पुत्र ललन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एवं उसके पुत्र आठ अन्य व्यक्ति के साथ पहुंच कर जहां संवेदक के मिस्त्री एवं सह मुंशी के साथ बुरी तरह मारपीट करने के दौरान नगद रुपये एवं मोबाइल छीन कर उसे बंधक बनाकर पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग का आरोप लगाया गया है.
उक्त घटित घटना को लेकर संवेदक भगवती कंस्ट्रक्शन के मुंशी नीरज कुमार ने पुरैनी थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में चर्चा है कि निर्माण कार्य के दौरान प्रखंड अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत के भटौनी में नहर पर पुल निर्माण के दौरान स्थानीय मुखिया रेखा देवी के पुत्र सह मुखिया प्रतिनिधि ललन मंडल एवं उसके पुत्र पारस मंडल तथा अन्य आठ व्यक्तियों के द्वारा निर्माण कार्य को रोक कर मेरे मिस्त्री दिलनवाज आलम के साथ मारपीट करते हुये उसे अठाकर अपने घर लेकर चला गया. वहां अपने सहयोगियों के साथ मुखिया पुत्र ने मिस्त्री के साथ मारपीट करते हुये उसके हाथ का जिंदा नाखून खींचकर उसके पाकेट से डेढ़ लाख रुपए एवं मोबाइल छीन लिया. बाद में उसे छुड़ाने गये सह मुंशी चंदन कुमार को भी मुखिया पुत्र ललन मंडल एवं उसके सहयोगियों के द्वारा हथियार के बट एवं लोहे के रड से पीट कर उसके चेहरे एवं आंख को लहू लहान कर दिया गया एवं मिस्त्री सहित उसे बंधक बनाकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. उक्त घटना के बाबत संवेदक के मुंशी नीरज कुमार द्वारा पुरैनी थाना में आवेदन दिये जाने की सूचना पाकर मुखिया पुत्र ललन मंडल के द्वारा संवेदक एवं उसके कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के उद्देश्य से आवेदन लेकर थाना पहुंचे थे, लेकिन पुरैनी पुलिस द्वारा उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के आक्रोश में उसके समर्थकों द्वारा एसएच 58 मुख्य मार्ग के योगीराज के समीप सड़क को जाम कर उग्र प्रदर्शन करने में जुट गये. इस दौरान मुखिया के समर्थकों द्वारा मुखिया पुत्र को रिहा करने की मांग पर पुरैनी पुलिस एवं स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसी बीच सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को गुप्त सूचना मिली कि अगर अविलंब जाम को नहीं तोड़ा गया तो पुरैनी पुलिस के द्वारा जाम कर रहे लोगों के विरुद्ध भी एक मामला दर्ज कर दी जायेगी. इतना सुनते ही सड़क जाम कर प्रदर्शनकारियों ने स्वत: जाम को हटाकर आवागमन को बहाल कर दिया.– क्या कहती है मुखिया –
मुखिया रेखा देवी ने बताया कि उनके द्वारा भी थाना में आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं ग्राम पंचायत वंशगोपाल का निर्वाचित मुखिया हूं. सरकारी विभाग द्वारा वंशगोपाल पंचायत अंतर्गत ग्राम भटौनी में सड़क चौड़ी कारण का कार्य चल रहा है. इसमें भटौनी ग्राम में एकमात्र नहर पर पुलिया का निर्माण होना था. इसके लिए विभाग के इंजिनियर द्वारा पांच रोज पूर्व रोड के सामने ले-आउट किया गया था. उसी के सीधा नहर पर पुलिया का निर्माण होना था. सड़क के किनारे करीब 20 फिट दुरी पर ग्रामीणों के स्वच्छ पेयजल के लिए चापाकल निर्माण मेरे द्वारा किया गया था एवं स्वच्छता अभियान का बोर्ड लगाया हुआ था. उससे सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण में कोई विघ्न बाधा नहीं था. परंतु पुलिया निर्माण के मिस्त्री – 21.09.2025 समय करीब 12:00 बजे दिन में (1) दिलवर आलम उम्र करीब 40 वर्ष, पिता-नामालूम साकिन-नामालूम चापाकल एवं बोर्ड को उखड़कर फेंक दिया. लोगों के द्वारा शिकायत करने पर दिलवर आलम को दरवाजा पर पूछताछ हेतु बुलायी एवं मैं पूछताछ करने लगी तो इतने में चंदन कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पिता-नामालूम, साकिन-बड़हरी, थाना-भवानीपुर, जिला पूर्णियां चार चक्का गाड़ी रजि नंबर -बीआर11-एकएम-7081 से छह अज्ञात हथियारधारी के साथ आया तथा तीन मोटरसाईकिल से तीन अज्ञात मेरे दरवाजा पर गाड़ी लगाकर मुझ निर्वाचित मुखिया एवं मेरे पुत्र अजय कुमार को गंदी गंदी गाली देते हुये हथियार तान दिया. ग्रामवासी मेरे पुत्र व मुझपर जान की खतरा देख बचाने हेतु उक्त सभी को पकड़ने लगे तो हथियार के साथ भाग गये. परंतु उक्त चार चक्का गाड़ी एवं चंदन कुमार व दिलवर आलम को पकड़ लिया. यदि ग्रामीण नहीं रहते तो मेरे पुत्र अजय कुमार एवं मुझे गोली मारकर हत्या कर देते. सभी फरार हो जाते चूंकि सभी अनजान व्यक्ति हैं, और मात्र कार्य करने आये हैं. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा 112 पुलिस को फोन किया गया. पुलिस आकर उक्त दोनों को सुरक्षार्थ अपने कब्जा में लिये. परंतु उक्त चार चक्का गाड़ी बीआर-11-एमएम-7081 घटनास्थल यानि मेरे घर पर हीं रखा हुआ है, जिसे घटना करने की सबुत माना जा सकता है.– क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष –
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद ने कहा कि इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संवेदक के मुंशी नीरज कुमार द्वारा मारपीट एवं रंगदारी मांगने को लेकर आवेदन दिया गया था. इस पर मामला दर्ज किया गया. बाद में मुखिया पुत्र ललन मंडल काउंटर केस करने के उद्देश्य से आवेदन लेकर थाना पहुंचे थे. इसे गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

