9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूलन महोत्सव के समापन पर भक्ति जागरण और झांकियों ने बांधा समां

झूलन महोत्सव के समापन पर भक्ति जागरण और झांकियों ने बांधा समां

मुरलीगंज.

मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मठ प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय झूलन महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ. समापन अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण और झांकियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबो दिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मठ के महंत श्री गिरधर दास जी महाराज, पार्षद प्रतिनिधि बृजेश यादव, एनर्जी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक ई विजय प्रभात, युवा व्यवसायी प्रकाश भगत व आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार व कोषाध्यक्ष सोनू कुमार ने किया. इस दौरान अतिथियों और कलाकारों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

श्री गणेश वंदना से प्रारंभ हुये भक्ति जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायिका रानी मनजीत कौर व भजन गायक आर्यन राज ने अपने सुमधुर स्वर और ऊर्जावान प्रस्तुति से ऐसा माहौल बनाया कि श्रोता झूमने और नृत्य करने पर मजबूर हो गये. रानी मनजीत कौर ने मैथिली, भोजपुरी व हिंदी में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं कोलकाता से आई सचिन एंड कंपनी की टीम ने अद्भुत और भावपूर्ण झांकियां प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा माहौल भक्ति व उत्साह से सराबोर हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel