ग्वालपाड़ा टेमाभेला कंटाही स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगन में वासंती नवरात्र पूजा समिति की ओर से चल रहे चैती नवरात्र पूजा के नौवें दिन गुरुवार को सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गयी. पूजा अर्चना के लिए गुरुवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां के जयकारे से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. मंदिर में महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. लोगों ने अटूट विश्वास के साथ पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी एवं मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में चढ़ावा अर्पित किया. पं विकाश झा ने बताया कि मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं. देवी सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता है और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त हो जाते हैं. -कुश्ती का आयोजन- पूजा समिति द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल के पहले दिन बुधवार को महिला एवं पुरुष कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल में अंचल पहलवान (राजस्थान), राहुल थापा (नेपाल), बाबर पहलवान (बक्सर), विक्की पहलवान (बनारस), संजय पहलवान (यूपी), साहेब पहलवान (राजस्थान), गब्बर पहलवान (झांसी), शैलेंद्र पहलवान (झांसी), कुटप्पा पहलवान (केरल), संजय पहलवान (मुगलसराय), अनु पहलवान (अयोध्या), पवन पहलवान (बक्सर), श्याम सुंदर पहलवान (बक्सर), राजू पहलवान (गोरखपुर), मंटू पहलवान (गोरखपुर), शालू पहलवान (गोरखपुर), रुपली पहलवान ( बनारस), प्रीति पहलवान (गोरखपुर), सोनाक्षी पहलवान (कानपुर), नंदीका पहलवान (गोरखपुर), नूतन पहलवान (पटना), नेहा पहलवान (यूपी) ने कुश्ती में अपने दाव पेंच का प्रदर्शन किया. कुश्ती के इस महादंगल में राहुल थापा (नेपाल), श्यामसुंदर पहलवान (बक्सर), नूतन पहलवान (बक्सर) और प्रीति पहलवान (गोरखपुर) विजय घोषित की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है