गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टोका लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 15 में छठ घाट में डूबने से मंगलवार को एक किशोरे की मौत हो गयी. लोगों ने कहा कि टोका लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 15 स्थित छठ घाट में श्याम मंडल के 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार छठ घाट गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता श्याम मंडल ने बताया कि मेरे पुत्र को पहले से बीमारी था. डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना सूचना मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष लवकुश कुमार सदलबल के साथ अस्पातल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. इधर, मुखिया प्रतिनिधि रूपेश सिंह, अरुण ऋषि देव, संतोष यादव ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. वहीं भाजपा नेता अरुण ऋषिदेव ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

