19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक व कर्मचारी एक सितंबर को मनायेंगे ब्लैक डे

शिक्षक व कर्मचारी एक सितंबर को मनायेंगे ब्लैक डे

मधेपुरा. पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारी संगठन एनएमओपीएस के बिहार प्रदेश मुख्य संगठन सचिव सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने प्रेस बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि एक सितंबर को राज्य के लाखों शिक्षक व कर्मचारी ब्लैक डे ( काला दिवस ) के रूप में मनायेंगे. शिक्षक व कर्मचारी अपने कार्यालय अथवा विद्यालय में काला पट्टी बांधकर कार्य करेंगे. ज्ञात हो कि एक सितंबर 2005 को बिहार सरकार ने राज्य में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया था. साथ ही नई पेंशन स्कीम बहाल किया था. इस के लिए सरकार के शिक्षक- कर्मचारी विरोधी नीति की कार्रवाई के विरुद्ध शिक्षक व कर्मचारी काला पट्टी बांधकर आक्रोश जताकर विरोध करेंगे. उन्होंने ने कहा कि सांसद, विधायक व मंत्री मात्र पांच साल के लिए निर्वाचित होते हैं, लेकिन उन्हें आजीवन पूर्ण पेंशन व लग्जरी सुविधाएं मिलती है, लेकिन 60 वर्ष तक देश समाज की सेवा करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के पेंशन को समाप्त कर दिया गया है. यह शिक्षक कर्मचारियों के साथ अन्याय है. पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन, प्रोन्नति, वेतन निर्धारण, सेवा निरंतरता सहित विभिन्न मांगों को लेकर पांच सितंबर शिक्षक दिवस को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षक कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel