16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति को लेकर लें संकल्प, नशा का होता है संगत, इसलिये राजयोग है जरूरी

नशा मुक्ति को लेकर लें संकल्प, नशा का होता है संगत, इसलिये राजयोग है जरूरी

मधेपुरा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय – विश्वविद्यालय की स्थानीय इकाई के द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया, जहां ब्रह्माकुमारी ने लोगों को जागरूक किया. वहीं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चलाये जाने वाले अभियान को लेकर मुख्य अतिथि डीएम तरणजोत सिंह व एसपी संदीप सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ओम शांति केंद्र की संचालिका रंजु दीदी ने कहा कि नशा का संगत होता है. इसके लिए सकारात्मक ज्ञान की आवश्यकता है जो राजयोग से ही संभव है. कहा कि आधुनिक समय में तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, खैनी, बीडी व शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन बच्चों से लेकर बड़ों तक अधिक हो रहा है. नशा व्यक्ति का अंतिम पड़ाव साबित हो रहा है. तरह के नशा का सेवन नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से अपने मन को स्ट्रांग व शक्तियों को बढ़ाकर नशे से मुक्त रहने पर विस्तृत चर्चा की. केंद्र की संचालिका ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया है. अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. डीएम तरणजोत सिंह ने का कि अभियान को पूरे जिले व गांव-गांव चलाने का आग्रह किया. माउंट आबू राजस्थान के आदित्य व ब्रजेश ने नशा का सेवन नहीं करने की सलाह देते हुये अभियान से क्षेत्र के लोगों को नशा मुक्त करने के साथ साथ उन्हें सशक्त करेगा. कहा कि लोगों को नशा मुक्त और निरोगी रखने व उन्हें संबल प्रदान करने की दिशा में बल मिलेगा. शुभारंभ किए गए प्रचार वाहन आसपास के इलाकों में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता पैदा करेगा और आमजन के संपर्क में रहेगा. नशा का सेवन एक ऐसा विषय है जो समाज के साथ साथ देश के सामाजिक व पारिवारिक ताने बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. नशा का सेवन करने से न सिर्फ व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट कर रहा है बल्कि उनके परिवार के साथ साथ समाज को भी प्रभावित करता है. उन्होंने नशा मुक्त जागरूकता अभियान के प्रचार वाहन के जरिये शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नशा का सेवन नहीं करने का संकल्प लेने की अपील की. इस अवसर पर केंद्र की मुख्य संचालिका बीके रंजू दीदी, दुर्गा बहन, रूप बहन, समाज सेवा प्रभाग मधेपुरा के सदस्य विनय वर्धन उर्फ खोखा यादव, जितेंद्र, महेंद्र रजक, प्रो सतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें