10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स के सफल छात्रों को मिला पुरस्कार

गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स के सफल छात्रों को मिला पुरस्कार

मधेपुरा. बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स-2025 के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ मो एस आलम व बीएन मंडल विश्वविद्यालय के गणित प्रो मनोज कुमार मनोरंजन, कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर, नोडल ऑफिसर डॉ शोभनाथ राय, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार आदि ने किया. नोडल ऑफिसर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में 29-30 नवंबर 2025 को कराया गया था. इसमें वर्ग 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में तीसरी स्थान से 10वीं स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ जीतेंद्र, प्रो प्रवीण कुमार, कुमार गौरव तथा स्वयं सेवकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा. प्रतियोगिता में तीसरी, चौथी व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आठ सौ, सात सौ व छह सौ की धनराशि दिया गया. बांकी सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया. प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनका उत्साह बढ़ाते हुये गणित के महत्व व विशेषताओं के बारे में बताया. प्राचार्य ने बच्चों को ऐसे ही प्रगति की राह पर चलने की प्रेरणा दी. अतिथि मनोज कुमार मनोरंजन ने बच्चों को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के बारे बताया. उन्होंने इसी तरह पूरे लगन और मेहनत से पढ़ने की बात कही. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ बौद्धिक विकास होता है और गणित जैसे विषय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel