41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

छात्र नेताओं ने ढोल-नगाड़ा बजाकर विश्वविद्यालय कैंपस में किया प्रदर्शन

छात्र नेताओं ने ढोल-नगाड़ा बजाकर विश्वविद्यालय कैंपस में किया प्रदर्शन

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठन एनएसयूआइ, छात्र राजद, आइसा, छात्र लोजपा रामविलास, युवा शक्ति, एआइएसएफ व भीम आर्मी ने बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन के चौथे दिन ढोल-नगाड़ा बजाकर कुलपति जगाओ अभियान चलाया. छात्र नेताओं ने ढोल-नगाड़ा बजाते हुए पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी छात्र नेता ढोल-नगाड़ा के साथ अधिकारियों के कार्यालय में प्रवेश किया. इस दौरान कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय अपने कार्यालय में मौजूद थे. छात्र नेताओं ने कुलसचिव के समक्ष ढोल-नगाड़ा व थाली पीटकर छात्रों के मूलभूत सुविधाओं की मांग की. कुलसचिव से वार्ता के क्रम में ही छात्र नेताओं की नजर कुलसचिव कार्यालय में लगे पूर्व कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के तस्वीर पर गई. जिस पर सभी छात्र नेता भड़क गए. कुलसचिव ने कहा कि कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान की तस्वीर बन गयी है, जल्द ही लगा दी जायेगी. इसके बाद छात्र नेताओं ने कुलानुशासक कार्यालय में प्रवेश किया. जहां कुलानुशासक डाॅ बिमल सागर मौजूद थे. जहां छात्र नेताओं पानी, शौचालय, सुरक्षा, गर्ल्स हॉस्टल, कॉमन रूम, नियमित रूप से वर्ग संचालन, वोकेशनल कोर्स में पीजी की पढ़ाई समेत अन्य मांग पर सवाल किया. प्रदर्शन के अगली कड़ी में संयुक्त छात्र संगठन द्वारा 21 मार्च को अर्धनग्न प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव, छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश नेता अबूजर रहमान, भीम आर्मी के बिट्टू रावण, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, छात्र राजद के नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel